श्री सूर्यप्रतापसिंह मैमोरियल ऐजूकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट जिसका मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र के नव युवकों को रोजगार परक शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिलाकर, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से SPET के साथ-साथ कमला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की भी स्थापना की गई है। यह ट्रस्ट स्व॰ जेलर श्री सूर्यप्रतापसिंह जी की स्मृति में गठन किया गया है। स्व॰ सूर्यप्रतापसिंह ग्राम भटियाना के एक बहुत प्रतिष्ठित रावत परिवार से सम्बन्ध रखते थे तथा उनकी हार्दिक इच्छा इस क्षेत्र में शिक्षा संस्थानों की स्थापना कर इस क्षेत्र की उन्नति करने की थी। परन्तु दुर्भाग्यवंश उनका अचानक 9 फरवरी 1970 को स्वर्गवास हो गया। स्व॰ श्री सूर्यप्रतापसिंह रावत की धर्मपत्नी का नाम श्रीमती कमला देवी है।
अतः उनके स्वप्न को पूरा करने हेतू उनकी याद में, उनकी इच्छा पूर्ति के लिए इस ट्रस्ट का सन् २०१० में गठन किया गया। इस ट्रस्ट का मुखय उद्देश्य यह है कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में, ऐसे शैक्षिणक संस्थान स्थापित किये जाये जहाँ उत्ड्डष्ठ शिक्षकों, अकादमियों एवं शिक्षाविदों के सम्मिलित प्रयास से शिक्षा प्रदान की जाती हो। यह ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में, अब नित नये कदम आगे बढ ाने के लिए पूर्णतयाः प्रयासरत है। यहां के छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सज के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं हैं। इस ट्रस्ट द्वारा यहाँ ऐसे संस्थानों की स्थापना से जनपद में शिक्षा की रफ्तार में मानों पंख लग जावेगें। शहर तो शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी, इस ट्रस्ट द्वारा विभिन्न शैक्षिणक संस्थानों की स्थापना से, परिर्वतन की बहार बहने लगेगी। ड्डषक परिवार के बच्चों भी अब अपने क्षेत्र के निकटवर्ती कॉलेजों में जाकर रोजगारपरक पाठयक्रमों में अत्यंत सुगमता से प्रवेश लेकर, उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेगे।
पंचशील नगर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का पौधा रोपेने का श्रेय इस ट्रस्ट के स्थापक ई केपी सिंह को जाता है जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा विश्व प्रसि( विश्वविद्यालयों जैसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय, रूड़की विश्वविद्यालय ;अब आई.आई.टी. रूड कीद्ध तथा आईआईटी दिल्ली से प्राप्त की है तथा उन्होंने अपनी योग्यता से अपने विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अपना नाम भी रोशन किया है। वह उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग से अधीक्षण अभियन्ता के पद से सेवानिवृत्ति हुये हैं। इस क्षेत्र की तरक्की के लिए तथा जेलर स्व श्री सूर्यप्रतापसिंह जी के सपनों के पूर्ण करने हेतू, इं केपी सिंह की लगन ने, उनको सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा संस्थानों की स्थापना करने हेतू उपप्रेरित किया है।
ऐसे पाठ्यक्रमों को करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को महानगर में जाना पड ता है, जिससे उनके समय व धन दोनों का भारी अपव्य होता हैं। इस प्रकार ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाकर, उन्हें आर्यभट्ट, सीवी रमन, अब्दुल कलाम बनाने के पुनीत कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ यह ट्रस्ट आपके सहयोग से पूर्ण करने में पूरी तरह प्रयासरत है।
आपके पूर्ण सहयोग व शुभकामनाओं की आकांक्षाओं की अपेक्षा करते हुए।
समस्त ट्रस्टीज
श्री सूर्यप्रतापसिंह मैमोरियल ऐजूकेशन चैरिटेबिल ट्रस्ट